views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में IQAC व खेल समिति के संयुक्त तत्वावधान में मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के द्वितीय दिन की शुरुआत कैरम प्रतियोगिता के साथ की गई। प्राचार्य डॉ. कूकड़ा ने सभी छात्राओं को खेल भावना से भाग लेने हेतु प्रेरित किया और साथ ही सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र देने की भी घोषणा की। IQAC समन्वयक डॉ सी एल महावर ने प्राचार्य महोदय एवं छात्राओं के साथ कैरम खेल को प्रारंभ करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। खेल समिति प्रभारी रिंकी गुप्ता ने बताया कि आज कैरम, शतरंज व रस्सी कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कैरम प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः निशा बैरवा, बबली बुनकर व रीना वैष्णव, शतरंज में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः मुस्कान टेलर, मोनिका कंवर भाटी व हर्षिता सुखवाल तथा रस्सी कूद में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः उज्ज्वल सुथार, दीक्षिता नाहर व साहिबा रही। कार्यक्रम में शैक्षणिक स्टाफ में डॉ इरफान अहमद, डॉ लोकेश जसोरिया, डॉ ज्योति कुमारी, डॉ अंजू चौहान, जयश्री कुदाल, शंकर मीना, श्याम सुंदर पारीक, डॉ प्रीतेश राणा, डॉ गोपाल लाल जाट, कौशल, दिव्या चारण एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ में वंदना शर्मा, शांतिलाल, जगदीश नाई,पार्वती आदि उपस्थित रहे।