views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। अखिल मेवाड़ जाट समाज द्वारा तेजा दशम महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 1 सितंबर 2025 सोमवार से शुरू होगा जिसमें रात्रि जागरण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। जिसमे एक शाम वीर तेजाजी के नाम विशाल भजन संध्या हेमलता वैष्णव एंड पार्टी द्वारा आयोजित होगी । वही शोभायात्रा 2 सितंबर 2025 मंगलवार प्रातः 9:30 बजे आलोद मोड बस स्टैंड से प्रारंभ होकर परमेश्वर पुरा देवा खेड़ा मंदिर पर पहुंचेगी। 12:15 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा। कार्यक्रम का आयोजन अखिल मेवाड़ जाट समाज एवं समस्त ग्रामवासी देवाखेड़ा परमेश्वर पूरा द्वारा किया जाएगा।वीर तेजाजी मंदिर परमेश्वरपुरा देवाखेड़ा के भामाशाह के रूप में 51751 भेरूलाल, कालूराम जाट उण्ठेल, 51000 शंकर लाल मंगनीराम परमेश्वरपुरा, 21551 में भेरूलाल शंकर लाल उण्ठेल, इसी प्रकार 21000 के पांच भामाशाह तो 11000 के 26 भामाशाह सहयोग किया।इसी प्रकार तेजा दसम महोत्सव में महाप्रसादी के आयोजन को लेकर भी भामाशाह आगे आए हैं जिनमें विशेष सहयोग कालूराम जोधा जाट परमेश्वरपुरा 51000 रूपयो के साथ 7 व्यक्तियों ने 7 बोरी शक्कर तो नारायण शंकर लाल मलूकदास खेड़ी ने 10 डिब्बा तेल, नाथू लाल किशना फतेहपुरा ने दो डिब्बे घी, अन्य भामाशाह ने भी तेल टिन दीये है । इसके साथ ही 5100 रुपये के 25 भामाशाह ने भी सहयोग प्रदान किया।