views
सीधा सवाल। राशमी। उपखंड क्षेत्र के भीमगढ़ गांव में श्री वीर तेजाजी महाराज का तीन दिवसीय विशाल मेला आज से शुरू हो रहा है । मेला आयोजन को लेकर वीर तेजा मेला कमेटी और वीर तेजा नवयुग मंडल द्वारा सभी अग्रिम तैयारी पूर्ण कर ली गई है । ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना हे । मेले के दौरान 31 अगस्त से 2 सितंबर तक तीन दिवसीय रात्रि कालीन तेजाजी महाराज की जीवनी का मंचन होगा । मेला में पहले एवं दूसरे दिन दिन में गवरी नृत्य तथा रात्रि में रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा । इस दौरान दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें विजेता टीम को 11000 तथा उपविजेता को 5100 नकद के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी । वीर तेजा नवयुग मंडल अध्यक्ष सांवरमल सुथार ने बताया कि
350 से अधिक मनिहारी , खिलौना , आइसक्रीम , चाय - नाश्ता व अन्य कई प्रकार की दुकानों का अस्थाई पंजीकरण हो चुका है। मेले में इस बार गुजरात , मध्यप्रदेश व अन्य क्षेत्रों से विभिन्न प्रकार के झूले - चक्करी , ट्रैन , ड्रेगन एवं मनोरंजन के साधन आये हैं । प्रशासनिक एवं स्थानीय स्तर पर सभी आवश्यक तैयारिया पूर्ण कर ली गई हैं ।
मेला कमेटी द्वारा सभी को स्टॉल आवंटन निशुल्क किया गया है । मेंला आयोजन को लेकर वीर तेजा नवयुग मंडल द्वारा अलग-अलग कार्य विभाजन कर सभी को जिम्मेदारियां सोपी गई है । मेले के दौरान पेयजल, शांति , सुरक्षा संस्कृतिक कार्यक्रम , कबड्डी प्रतियोगिता आदि आयोजन के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है ।