588
views
views
सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के खाकल देव मंदिर पर खाकलिया श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में रविवार को गणपति पंडाल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
खाकलिया श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि रविवार को गणपति पंडाल में आयोजित कवि सम्मेलन में राजस्थानी कवि सोहन लाल चौधरी,मनोहर मन्नू, दिव्यांश जैन,नंदकिशोर अखिलेश,अंशुमान आजाद , सहित स्थानीय कवि मंचासिन रह कर कविता पाठ करेंगे।