views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मंगलवार मध्य रात्रि राशमी थाना क्षेत्र में बनास नदी के बहाव में कार के बहने की घटना में लापता हुई बालिका का शनिवार को विशेषज्ञ गोताखोर व ड्रोन द्वारा तलाश की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार मध्य रात्रि को बनास नदी पर बने पुराने पूल पर नदी के तेज बहाव से कार गुजारते समय कार के बह जाने की घटना में लापता हुई बालिका रूत्वी की तलाश एसडीआरएफ के एक्सपर्ट गोताखोरों द्वारा लाईन कॉम्बिंग कर घटना स्थल से पहुना तक नदी में बच्ची की तलाश की गई। वहीं उदयपुर रेंज मुख्यालय से मंगाए गए हाई रेजोल्यूशन एवं बड़ी दूरी की दृश्यता वाले ड्रोन की मदद से घटनास्थल से ऊंचा तक नदी में बारीकी से निरीक्षण किया गया। बालिका की तलाश शनिवार को दिन भर जारी रही। तलाशी के दौरान मोके पर एसडीआरएफ टीम के अलावा डीएसपी गंगरार प्रभुलाल, पुलिस निरीक्षक जोधाराम गुर्जर व रमेश मीणा भी उपस्थित थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला ने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस की तरफ से लापता बालिका को खोजने के लिए सभी स्टेक होल्डर्स की मदद से ठोस प्रयास किये जा रहे हैं।