views
सीधा सवाल। बेगूं। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा बेगूं के वार्षिक चुनाव रविवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छापरा बेगूं में संपन्न हुए। वार्षिक चुनाव में गोपाल लाल धाकड़ अध्यक्ष पद निर्वाचित हुए। नव निर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा मेरा विद्यालय–मेरा स्वाभिमान का पोस्टर विमोचन भी किया गया। जानकारी के अनुसार राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा बेगूं के वार्षिक चुनाव प्रक्रिया रविवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छापरा में निर्वाचन अधिकारी नरेश दत्त व्यास, पर्यवेक्षक सूरज प्रकाश काटिया, जिला उपाध्यक्ष हमीर सिंह राजपूत एवं कोषाध्यक्ष सागरमल पटवा के सानिध्य में संपन्न हुई, जिसमें सभा अध्यक्ष खुर्शीद अहमद , उपसभाध्यक्ष भैरव दत्त राव एवं जमनालाल धाकड़, बेगूं उपशाखा अध्यक्ष गोपाललाल धाकड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल रेगर, उपाध्यक्ष मदनलाल पहाड़ियां, मंत्री मुकेश कुमार धाकड़, महिला मंत्री मीना सेन, कोषाध्यक्ष सत्तार मोहम्मद शेख, अध्यापक प्रतिनिधि छगनलाल धाकड़, पंचायत समिति शिक्षक प्रतिनिधि गोविंद कुमार रेगर, वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि सोहनलाल शर्मा, प्राध्यापक प्रतिनिधि गोपाललाल धाकड़, प्रधानाचार्य प्रतिनिधि नंदकिशोर धाकड़, संस्कृत शिक्षक प्रतिनिधि जगदीश चंद्र मेघवाल, शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि सलीम अंसारी, पुस्तकालयाध्यक्ष प्रतिनिधि अब्दुल कयूम अंसारी, प्रबोधक प्रतिनिधि समित कुमार लुहाड़िया, कंप्यूटर अनुदेशक प्रतिनिधि विक्रांत शर्मा निर्वाचित हुए। इसके साथ ही प्रदेश महासमिति के 11 सदस्य एवं जिला महासमिति के 44 सदस्य निर्वाचित हुए।
इस दौरान भंवरसिंह मुरलिया पूर्व जिला महामंत्री, कैलाशचंद्र सुथार जिला क्षेत्रीय संगठन मंत्री, प्रवीण राव सहसंगठन मंत्री, हरिप्रसाद, कन्हैयालाल धाकड़ आदि बेगूं उपशाखा के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में नव निर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा मेरा विद्यालय- मेरा स्वाभिमान का पोस्टर विमोचन कर सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई।