views
सीधा सवाल। राशमी। थाना क्षेत्र के सोमी के निकट बनास नदी में मंगलवार रात्रि कार बहने की हुई घटना में लापता 6 वर्षीय बालिका रूत्वी पुत्री हेमराज गाडरी का घटना के पांचवे दिन रविवार दोपहर को घटना स्थल से करीब 12 किलोमीटर दूर ऊंचा के निकट नदी किनारे झाड़ियों में फंसा मिला रुत्वी का शव।एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने रविवार को पहुंना,ऊंचा एनिकटों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान ऊंचा एनिकट और रतन खेड़ी एनिकट के बीच झाड़ियों में शव दिखाई दिया,इस दौरान उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा भी मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ की टीम मस्कत कर शव को बाहर निकाल लाई।सूचना पर रुत्वी के परिजन धनराज, मोहनलाल,राजू लाल ओर बद्री लाल गाडरी भी मौके पर पहुंचे और शव की पहचान रुत्वी के रूप में की। फिर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान तहसीलदार बेनी प्रसाद सरगरा,सीआई रमेश चंद्र मीणा,विकास अधिकारी ओमप्रकाश विजयवर्गीय, पहुना चौकी प्रभारी रतनलाल माली,सहायक कृषि अधिकारी बद्रीलाल लोहार सहित पुलिस जाप्ता तैनात रहा। शव मिलने कि सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई ।