views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के निर्देशानुसार, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष व राज्य मंत्री एमडी चौपदार के नेतृत्व में सम्पूर्ण राजस्थान में चलाये जा रहे संगठन सर्जन अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ में रविवार 31 अगस्त को स्टेशन स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रभारी व सहप्रभारी द्वारा जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस की मीटिंग सम्पन्न हुई।
जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व जिला अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लोहार ने बताया कि मीटिंग में अल्पसंख्यक जिला प्रभारी एडवोकेट फारूक मंसूरी व सहप्रभारी नजमा बी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस मीटिंग की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष भेरूलाल चौधरी ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उदयपुर प्रभारी इकबाल काजी, सेवादल के राष्ट्रीय सचिव पीयूष त्रिवेदी, प्रदेश सचिव रणजीत लोठ, यूथ कांग्रेस महासचिव नितेश सुराणा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय राव, मंडल अध्यक्ष गोविंद कोठारी, लक्ष्मीलाल कुमावत, सतीश शर्मा पूर्व अंजुमन सदर अब्दुल गनी, पूर्व पार्षद अमानत अली, एडवोकेट आरिफ अली मंचासीन थे। अतिथियों का स्वागत अल्पसंख्यक पूर्व जिला अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लोहार, सेवादल महिला शहर अध्यक्ष सना परवीन ने किया।
स्वागत के पश्चात जिला प्रभारी एडवोकेट फारूख मंसूरी व सहप्रभारी नजमा बी ने संगठन सर्जन अभियान की जानकारी देते हुए की अल्पसंख्यक कांग्रेस को संगठन को मजबूती के लिए प्रत्येक जिला, विधानसभा, मंडल, ब्लॉक व बुथ स्तर पर मजबूत कार्यकर्ता को संगठन में जोड़कर उनको आगे लाने का वह पार्टी हित में कार्य करने का आहान किया गया साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक की इस पहल को देखते हुए अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष एमडी चौपदार का धन्यवाद दिया एवं इस मीटिंग में काफी संख्याओं में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लोहार को धन्यवाद दिया मीटिंग का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री अहसान पठान ने किया।
इस मौके पर अल्पसंख्यक आरिफ खान, नवाब खान मोहम्मद हुसैन, मजहर हुसैन, सलीम नेता, अफजल भाई, शहादत अब्बासी, नासिर खान, जमील अहमद लोहार, सिद्दीक भट्ट, महबूब अली, शब्बीर हुसैन, लियाकत मंसूरी, शाहरुख, सद्दाम, रईस, शकीर, सैयद अकरम, मुश्तक, शाहिद, अयूब , हनीफ, असलम खान, शहजाद अब्बासी, युवा नेता गुड्डू खान, इरफान, मोहम्मद आलम, काशिफ, शिफान, मोहम्मद हुसैन, बबन, हारून,हैदर, सोहेल, सत्तार, सोनू मेडम, कर्मा देवी, आशा बाई, प्रेमी देवी, सुमित्रा देवी, लीला बाई, जाहिदा बानो, चेतन, लक्ष्मी, मंजु शर्मा, पूजा मेघवाल, नजमा, शकीना, निलोफर, रहमत, समीम, शबनम खान, रानू मेघवाल, पार्वती गुर्जर, सोहेल खान, लक्की, साजिद खान, अरबाज खान, अमन खान, कल्पना, गीता देवी आदि सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।