views
सीधा सवाल। चित्तौडगढ। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत टीबी मरीजो के लिए सामुदयिक सहायता के माध्यम से बेहतर स्वासथ्य एवं पोष्टिक आहार हेतु प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत रोटरी क्लब चित्तौडगढ द्वारा खण्ड़ गगंरार में निक्षय मित्र के रुप में 50 टीबी रोगीयो को छः माह तक पोषण आहार सामग्री प्रदान प्रदान की जाएगी। जिसकी शुरुआत आज दिनांक 01 सितम्बर को टीबी मरीजो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गगंरार पर पोषण कीट टीबी मरीजों को वितरण किए गए। रोटरी क्लब चित्तौडगढ द्वारा अध्यक्ष बसंत हेडा, सचिव राजकमल पोसवालिया, लोकेन्द्र जी उपाध्याय एवं नरेन्द्र चोरड़िया, ललित खाण्डेवाल, सीए आर के न्याति, संजय ढीलीवाल, हरप्रीत सिंह सोनी, दिलीप पोखरना जिला अध्यक्ष 3056 टीबी उन्मूलन एवं जांगरुकता रोटरी क्लब के वर्क्स चित्तौडगढ की उपस्थिति में क्षय रोगियों को पोषण कीट वितरित किये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार पोषण वितरण कार्यक्रम में जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ. राकेश कुमार भटनागर, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुनीत तिवारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक भरत कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार प्रजापत उपस्थित रहे।