views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कश्मीर से कन्याकुमारी की लगभग 3500 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकले यात्री का सोमवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर स्वागत किया गया ।
कश्मीर से कन्याकुमारी की साइकिल यात्रा पर निकले नागौर निवासी सूरजभान के सोमवार को चित्तौड़ पहुंचने पर सुदर्शन सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर यात्रा के विषय में जानकारी देते हुए यात्री सूरजभान ने बताया की यात्रा का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण भारत की एकता अखंडता व सनातन संस्कृति को करीब से जानना व आमजन में चेतना व जन जागृति फैलाना है।
यात्री द्वारा यात्रा के दौरान पंजाब में पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधे लगाना पक्षियों के लिए परिंडे लगाना तथा आमजन में रक्तदान, अंगदान के लिए जागृत करना प्रत्येक परिवार को कम से कम एक तुलसी का पौधा लगाना के लिए प्रेरित कर रहे है
गौ माता के आकस्मिक रोड दुर्घटना से बचाने हेतु रेडियम बेल्ट रोड पर बैठी गो माता के लगा रहे है
6 अगस्त को कश्मीर के माता वैष्णो देवी से प्रारम्भ कर अब तक पंजाब, हरियाणा, होते हुवे चित्तौड़गढ़ चंदेरिया पहुंचे। लगभग 30 अक्टूबर तक कन्याकुमारी पहुंचने की संभावना है
साइकिल यात्री सूरजभान के चित्तौड़ में स्वागत के दौरान सुदर्शन सेवा संस्थान के विपिन गर्ग, मनोज शर्मा, ताराचंद हरनावा, अजय प्रजापत, नितेश शर्मा, राकेश जायसवाल , प्रफुल्ल जायसवाल, प्रतीक शर्मा, अंश शर्मा, योगेश वाल्मीकि, रामरतन शर्मा, सुनील रघुवंशी, आकाश प्रजापत, अर्जुन प्रजापत, आदि कार्यकर्ताओं ने मंगलकामना प्रेषित की।