views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। वंडर सीमेंट लिमिटेड, आर. के. नगर में सितम्बर माह की मासिक सेफ्टी गेट मीटिंग का आयोजन यूनिट हेड नितिन जैन की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीनियर वर्कमैन द्वारा सेफ्टी फ्लैग फहराने एवं सुरक्षा शपथ दिलाने से हुई।
इस अवसर पर यूनिट हेड नितिन जैन ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस माह की थीम "इलेक्ट्रीकल सेफ्टी" है। वर्षा के मौसम को ध्यान में रखते हुए विद्युत उपकरणों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से कार्यस्थल ही नहीं बल्कि रोड एवं घर पर भी सुरक्षा नियमों की पालना करने की अपील की। साथ ही इलेक्ट्रीकल विभाग को उपकरणों की नियमित समयानुसार जांच करने के निर्देश दिए।
मीटिंग में उपाध्यक्ष (ऑपरेशन) अमित मेहता, उपाध्यक्ष (प्रोसेस) राजेन्द्र शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (सुरक्षा विभाग) दुर्गादास राठौड़ ने बिजली से जुड़ी सावधानियों पर प्रकाश डाला और कहा कि बिजली सबस्टेशन में केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश करें, फ्लैश सूट व हैंड ग्लव्स जांचकर ही उपयोग करें। वहीं वरिष्ठ प्रबंधक (विद्युत विभाग) विवेक शर्मा ने विद्युत सुरक्षा से जुड़े सरल एवं आवश्यक नियम साझा किए।
सुरक्षा विभाग के संयोजन से आयोजित इस मीटिंग में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए और सुरक्षित कार्य प्रणाली अपनाने का संकल्प लिया। मौके पर ऑन-द-स्पॉट क्विज प्रतियोगिता कर कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा सेफ्टी पर्सन ऑफ द मंथ, गुड वर्क डन, बेस्ट नाइट विजिलेंस और बेस्ट सेफ्टी एंगेजमेंट जैसी श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया गया।