चित्तौड़गढ़ / कपासन - राजोरा बने कृषि उपज मंडी युवा व्यापार संघ के नए अध्यक्ष, महामंत्री बने अब्बानी
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
कृषि उपज मंडी समिति निम्बाहेड़ा में सोमवार को मंडी युवा व्यापार संघ के नए अध्यक्ष के रूप में मनोज राजोरा एवं महामंत्री पद पर वैभव अब्बानी का निर्वाचन किया गया। कृषि उपज मंडी के युवा व्यापारियों जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष कमलेश दुग्गड, पूर्व अध्यक्ष निलेश धूत, भूतपूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र मारू, हर्ष छाजेड़, निवर्तमान महामंत्री रौनक धूत, पूर्व महामंत्री मनोज मेहता, भूतपूर्व महामंत्री अंकित विरानी, निवर्तमान कोषाध्यक्ष हिमांशु मारू, आशीष भूतडा, निलेश सहलोत, अभिनव मारू, सुमित चंडक, राहुल बाहेती, राजन धुत, अंकित वाडरा और समस्त युवा व्यापारियों की उपस्थिति में नए अध्यक्ष राजोरा एवं महामंत्री अब्बानी का निर्विरोध सर्वसम्मति से निर्वाचन हुआ। इस अवसर पर वीरेश चपलोत, अमित अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, विजय पुष्करणा, उमराव हिंगड़, लखन अग्रवाल, मयंक मारू, जयंत बोडाना, ऋषभ सिंघवी आदि मंडी व्यापारियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजोरा एवं महामंत्री अब्बानी का माल्यार्पण कर बधाई दी।