views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन एटीबीएफ की ओर से जिला मुख्यालय पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। मजिस्ट्रेट कॉलोनी में स्थित सामुदायिक भवन में लगे शिविर के प्रभारी मोहम्मद अशफाक अशरफी ने बताया कि मुख्य अतिथि डीएसपी विनय चौधरी व संस्थापक सुनील ढीलीवाल ने दीप प्रजवल्लन कर शिविर का शुभारम्भ किया।
व सज्जादा नशीन सलीम अशरफी, मौलाना मुफ्ती उस्मान अजहरी अशरफी, ने शिविर का अवलोकन किया।शिविर में सद्दाम हुसैन ने चालीस वीं बार, शाहिद खान उनिस वीं बार, मोहम्मद इरफ़ान पंद्रहवीं बार, आसिफ गोरी बाईस वि बार, इमरान हुसैन पांचवीं बार, शाकरिया से फिरोज मोहम्मद ने पहली बार रक्तदान किया एटीबीएफ टीम से देव शर्मा, सुरेंद्र टेलर, अपुल चिप्पड़, ललित टेहल्यानी, लक्ष्मण छिपा मोहरमंगरी टीम से नासिर हुसैन मंसूरी, इकबाल अहमद गिलूंड, शाहनवाज शेख, सिकंदर खान,सलीम शाह, शहादत हुसैन, इरफ़ान शाह, सगीर हुसैन ( बबला भाई), इमरान हुसैन, भय्यू तूफान, सद्दाम कुरैशी, इमरान अशरफी, अल्फेज मंसूरी उपस्थित रहे!! सांवलिया हॉस्पिटल टीम से महेश अग्रवाल, संतोष प्रसाद, शहजाद हुसैन नीलगर, गोपाल अहीर, गुड्डी सेन आदि ने रक्त संग्रहित किया।