views
सीधा सवाल। भदेसर। गत रात्रि सोनियाणा गांव में बड़ा हादसा हो गया, जब हाई-टेंशन लाइन का तार टूटकर बाड़े में बंधी भैंसों पर गिर गया। इस हादसे में ग्रामीण प्रभुलाल जटिया की तीन भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, भदेसर ब्लॉक के सोनियाणा में विद्युत निगम जीएसएस से रेवलिया खुर्द लाइन के फीडर पर 11 केवी लाइन की डिक्स फाल्ट होने से एलटी लाइन में 11 केवी की सप्लाई प्रवाहित हो गई। इसी दौरान एलटी लाइन का तार टूटकर नीचे गिर गया और बाड़े में बंधी भैंसें करंट की चपेट में आ गईं।
हादसे में तीनों भैंसों की मौत हो गई, जिनकी कीमत करीब तीन लाख रुपए आंकी जा रही है। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि कालूराम जाट, पटवारी राजेश धाकड़, पशु चिकित्सक सीता खटीक व पशुधन निरीक्षक डॉक्टर अजय जाखड़ ने मौके पर पहुंचकर भैंसों का पोस्टमार्टम कराया।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया है। हादसे के बाद से परिवारजन गहरे सदमे में हैं और ग्रामीणों ने बिजली विभाग से स्थाई समाधान की मांग की है।