views
पुलिस महानिदेशक ने जारी किये आदेश

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
प्रदेश भर में मादक पदार्थों की तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने एनडीपीएस मामलों पर कड़ी कार्यवाही करने और निगरानी रखने के उद्देश्य से एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जारी किये गये आदेश के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के गठन के लिए एटीएस, एसओजी और अन्य अधिकारियों की अनुशंसा पर तीन वर्ष के लिए पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है। यह नारकोटिक्स फोर्स मादक पदार्थ तस्करों पर नकेल कसने और मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखने का काम करेगी। इसके लिए प्रदेश में कुल 156 पुलिस कर्मियों का चयन हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले विभिन्न जिलों में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की चौकियां का गठन किया गया था। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी की तैनातगी के आदेश हुए थे।
चित्तौड़गढ़ में 10 पुलिसकर्मी शामिल
राजस्थान पुलिस द्वारा गठित की गई एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ जिले के 10 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विपिन कुमार पांडे द्वारा जारी किये गये आदेश में कांस्टेबल मनोहर सिंह, भीमाराम, चंद्रकरण, मुनेन्द्र, नारायणलाल, संदीप कुमार, रामलाल, रामस्वरूप, सुरेन्द्र नाथ और पूनमचन्द का इस टास्क फोर्स के लिए चयन किया गया है जो अाने वाले समय में जिले में नारकोटिक्स संंबंधी तस्करी पर कड़ी निगरानी और कार्यवाही करेगी।
--------------