views
सीधा सवाल। कपासन। नगर से रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित खादी भंडार में आयोजित गणेश महोत्सव में सोमवार रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में दीक्षा इंटरनेशनल एवं आरएनटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुत किया दी।खादी भंडार गणेश महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील प्रधान ने बताया कि आरएनटी कॉलेज द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां में एकल नृत्य में प्रथम स्थान पर नंदनी तिवारी,समूह नृत्य में प्रथम स्थान पर अनुष्का और कृष्णा,द्वितीय स्थान पर डिंपल और ग्रुप इसी क्रम में आरएनटी कॉलेज द्वारा ड्रामा कार्यक्रम ऑपरेशन सिंदूर प्रथम स्थान पर रहा हैं।साथ ही दीक्षा इंटरनेशनल में प्रथम स्थान पर जीविका बुनकर, द्वितीय स्थान पर जीविका काबरा एवं तृतीय तृतीय स्थान पर रोमिता शर्मा,समूह में प्रथम स्थान पर वराह और ग्रुप के द्वितीय स्थान पर प्रद्युम्न और ग्रुप विजेता रहे।खादी भंडार गणेश महोत्सव में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक हरजी लाल यादव एवं निदेशक आरएनटी कॉलेज डॉक्टर वसीम खान विशिष्ट अतिथि पूरन सालवी रहे।सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान निर्णायक में वृंदावेली स्कूल के प्रिंसिपल प्रशंसा पवार,सरकारी महाविद्यालय की सहायक प्रोफेसर प्रियंका दाधीच एवं सरकारी बालिका विद्यालय की अध्यापिका अनुपमा बेरवा रही । कार्यक्रम का संचालन विशाल प्रजापत द्वारा किया गया।