903
views
views
सीधा सवाल। कपासन। धमाना मार्ग स्थित लिकन के बाला जी मंदिर पर सेन्टरी वेयर्स प्लाइवुड बिल्डीग निर्माण व्यापारियों की एक साधारण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सेनेटरी,कलर व लोहा, मशीनरीज, सरीया, इलेक्ट्रिकल्स सेन्टरी वेयर्स प्लाइवुड बिल्डीग निर्माण के व्यापारीगण उपस्थित रहे।बैठक की अध्यक्षता कैन्हया लाल एवं रामेश्वर लाल सौमानी ने की गई।जिसमें सर्वप्रथम अवकाश के लिए एक मत से पुणिमा के दिवस अवकाश रखने का निर्णय किया गया।अवकाश के दिवस माल का वाहन खाली करा सकते लेकिन विक्रय नही कर सकेंगे।इस दौरान व्यापारियों द्वारा रजिस्टेशन शुल्क तय किया गया।इस अवसर पर कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें सरक्षंक राम प्रकाश सौमानी, कैन्हया लाल सोमानी,रामेश्वर लाल सौमानी,गिरजा शंकर नंदवाना,राजेश शर्मा,लाला चाष्टा,सोहन जाट को चुना गया।साथ हीअध्यक्ष देवेन्द सौमानी, उपाध्यक्ष सोहन जाट सिमेन्ट,दिलीप बारेगामा ईलक्टीक,सतीश नंदवाना कलर लोहा, बनवारी डांड प्लाईवुड,कमल न्याती सेन्टरी,सागर चण्डालिया मशीनरीज सहित महामंत्री अभीनव दुगड़, कोषाध्यक्ष ओम न्याती को चुना गया।