3003
views
views
सीधा सवाल। कनेरा। उपतहसील कनेरा घाटा मे हर गली मोहल्ले में गणपति बप्पा की स्थापना हुई जिनमे श्रद्धालु महाआरती में शामिल होकर गणपति बप्पा से अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने का आशीर्वाद मांग रहे हैं। वहीं आमजन के अलावा गणपति महोत्सव के नवयुवक मंडल समितियों द्वारा समारोह के सफल आयोजन के लिए तन मन धन से सहयोग किया जा रहा है। नगर में मुख्य चौराहों मोहल्ले जैसे कनेरा बस स्टैंड,सुखानंद दरवाजा में दरवाजे के राजा, खेमपुरा ,माणक चौक,प्रताप चौक, अन्ना चौक,पचोरिया मोहल्ला,पीपल चौक महाराणा प्रताप चौक आदि अनेकानेक मुख्य स्थानों विशाल आकर्षक पांडाल में विराजमान गणपति बप्पा मनमोहक झांकियों में सुसज्जित प्रदर्शित हो रहे हैं। गणपति महोत्सव के तृतीय दिवस पर सरपंच रामचंद्र मालवीय, उपसरपंच प्रतिनिधि विकास कोठारी, भाजपा मंडल महामंत्री मोनू मारू, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री राहुल जैन आदि आमंत्रित अतिथियों ने रात्रिकालीन महाआरती में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया।