735
views
views
सीधा सवाल। बिनोता। शिक्षा विभाग के सीबीईओ अरविंद कुमार मून्दडा़ के आदेशानुसार व अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा राष्ट्र निर्माण और शैक्षिक उन्नयन की दिशा में उठाए गए क्रांतिकारी कदम के तहत हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान थीम को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान विषयक संगोष्ठी एवं पोस्टर का विमोचन कार्यवाहक प्रधानाचार्य राधेश्याम शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विद्यालय के समस्त शिक्षक व विद्यार्थियो ने पांच प्रकार की शपथ ली जिसमें विद्यालय को स्वच्छ अनुशासित हरित व प्रेरणास्पद बनाना। विद्यालय संपदा का संरक्षण करना। भेदभाव रहित शिक्षण कार्य ,शिक्षा को ज्ञान के साथ-साथ चरित्र निर्माण और समाज सेवा का साधन मानना। विद्यालय को सेवा और समर्पण का तीर्थ मानना आदि दृढ़ संकल्प लेंगे। राष्ट्र निर्माण की इस कड़ी में विद्यालय के कन्हैया लाल मीणा मोहनलाल रावत रोबिन कुमार लविषा गर्ग विक्रम सिंह भंवरलाल मेघवाल प्रहलाद कुमार वैष्णव मधुबाला मुंदड़ा राजेंद्र कुमार वैष्णव जसवंत कुमार वैष्णव इसी कड़ी में महात्मा गांधी स्कूल में जेपी तिवाड़ी,मुकेश कुमार सुथार अनुसुइया धाकड़ मधु मालु,रघुवीर सिंह मीणा ,अनिल ढाका भागल प्रथम में बाबूलाल मीणा,राणसिंह भागल द्वितीय में सुरेशचंद्र वैष्णव इन्दरमल कुमावत राउप्रावि टांटरमाला में गोविंद कुमार भुराड़िया ओमप्रकाश जाट, कन्हैयालाल मेनारिया सहित कार्मिक विद्यार्थियों ने संकल्प लिया। शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश शैक्षिक प्रकोष्ठ के सदस्य व जिला संगठन मंत्री डॉक्टर हीरालाल लुहार ने हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान पोस्टर व अन्य सामग्री पहुंच कर महाअभियान को सफल बनाया।