views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, चित्तौड़गढ़ की ओर से चैम्बर अध्यक्ष सीए (डॉ.) अर्जुन मुंदडा एवं सचिव राकेश चन्द्र मंत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भारत सरकार की वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में मार्बल उद्योग पर जीएसटी दर को वर्तमान 18% से घटाकर 5% करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया कि उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव – ऊँचे करों के कारण उत्पादन लागत बढ़ी है और मांग में भारी गिरावट आई है। विदेशी एवं कृत्रिम विकल्पों से प्रतिस्पर्धा करना कठिन हो गया है, जिससे लघु एवं मध्यम उद्योग (SMEs) संकट में हैं। रोजगार पर असर – हजारों मजदूरों, कारीगरों, ट्रांसपोर्टरों और सहायक व्यवसायों की रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है। सरकारी राजस्व पर प्रभाव – उच्च कर दरों से अव्यवस्थित व्यापार को बढ़ावा मिल रहा है। कर दर घटाने से मांग और उत्पादन में वृद्धि होगी जिससे सरकार को भी स्थायी राजस्व प्राप्त होगा। अन्य उत्पादों से असमानता - टाइल्स और समान निर्माण सामग्री पर कम जीएसटी दर लागू है, जबकि मार्बल पर 18% दर लगाना अनुचित व असमान है।