588
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। करीब एक महीने पहले पत्नी के छोड़कर जाने के बाद और तलाक की बात से तंग आए बेगूं निवासी एक 30 वर्षीय युवक ने सोमवार रात को चेन्नई में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक ने सुसाइड से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संदेश और परिजनों के लिए वीडियो बनाकर शेयर किए। इसके साथ ही ससुर, सास और पत्नी को मौत काजिम्मेदार ठहराया। जानकारी के अनुसार बेगूं के रहने वाले इलेक्ट्रिक इंजीनियर सरित छीपा (30) पुत्र मदनलाल छीपा ने 4 साल पहले माला छीपा (30) पुत्री नवलकिशोर छीपा निवासी बेगूं से शादी की थी, और दोनों पति पत्नी चेन्नई में रह रहे थे। उनका दो साल का एक बेटा भी है। करीब एक महीने पहले माला सरित को छोड़कर बेगूं में अपने माता-पिता के घर चली गई थी। सरित ने आरोप लगाया कि माला अपने माता-पिता के दबाव में तलाक दे रही है, और पैसे ऐंठकर बेटे को छीनना चाहती है। सरित छीपा ने सुसाइड करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संदेश भी लिखा। इसमें लिखा कि 'आज का युवा कैसे आगे बढ़ेगा, जब इतनी परेशानियां होंगी? सरित ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी को लिखा कि तुम्हें शर्म आनी चाहिए। इतनी कम उम्र में, मैं सालों से तुम्हारे साथ रहा और आज तुमने यह नतीजा दिया। तुमने जैसा कहा, वैसा ही किया। जो चाहा वही पाया। आज तुम्हारे पापा और मां तुम्हारी हर डिमांड पूरी नहीं कर सके तो तुमने छोड़ने की बात कही। तुम्हारे लिए पति बदलना और पैसा लूटना ही काम है। सब कुछ लेकर चली गई, फिर भी कम है। माता-पिता आज हैं, कल किसी और से शादी करोगी, फिर पैसा लूटोगी और उसे भी तलाक दोगी। सुसाइड नोट में सरित ने अपने माता–पिता और भाई–बहनों से माफी मांगते हुए अपने 2 वर्षीय बेटे का ख्याल रखने की बात कही।