views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान उक्त थीम पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरवन में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए व्याख्याता कालू लाल मेघवाल ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य शहजाद बेग के निर्देशन में हुआ। इस मौके पर विद्यालय के समस्त बालक बालिकाओं के साथ शिक्षक गण द्वारा स्वाभिमान का संकल्प लिया गया। यहां यह भी बता दे की इस मौके पर प्रधानाचार्य सहित अध्यापक गण ने बालक बालिकाओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के टिप्स दिए। वही माता-पिता गुरुओं के प्रति सम्मान रखने का आदर्श पाठ पढ़ाया। इसके साथ ही बताया कि 12 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक की उम्र की विशेष रूप से बालक बालिकाओं में कठोर मेहनत कर मुकाम हासिल किया जा सकता है। यह वही समय है जिसमें सोने को तपाकर हीरा बनाया जाता है।