1806
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। नगर में पोल पर झंडे लगाते वक्त दो बच्चे बिजली के करंट से झुलस गए दोनो को निंबाहेड़ा जिला अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया। इलाज के दौरान 16 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई और एक 20 वर्षीय बालक की 75 प्रतिशत बिजली के करंट से झुलस जाने से हायर सेंटर पर इलाज हेतु चित्तौड़ रैफर किया गया है। मृतक बालक का नाम जुनैद बताया जा रहा हे। वहीं रेफर किए गए बालक का नाम जिब्राइल बताया जा रहा हे। मृतक बालक का व जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंची है।