views
वितरण में ग्रामीणों ने किया भरपूर सहयोग
सीधा सवाल। चिकारड़ा। जलझूलनी एकादशी के पावन पर्व पर पैदल यात्रियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भामाशाह एवम सांवलिया जी के भक्त कालूलाल मेनारिया , शेरू लखारा , सुभाष अग्रवाल एवम गुप्त सज्जन के द्वारा बनाकर वितरण की गई । वही रामेश्वर लाल बड़े बा की ओर से केले का प्रसाद वितरण हुआ । जानकारी में कालूलाल द्वारा बताया गया कि चिकारड़ा के भक्तों द्वारा जलझूलनी एकादशी पर सांवलिया धाम जाने वाले भक्तों के लिए चिकारड़ा - सांवलियाजी मार्ग पर करौली तलाई के समीप लगभग 10 क्विंटल प्रीपेड साबूदाने खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। वितरण को लेकर छाया पानी के साथ बैठने की व्यवस्था माकुल की गई । प्रातः 6:00 बजे से चले इस अल्पाहार में चिकारड़ा के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सहित ग्रामीणों ने अपनी सेवा देते हुए प्रत्येक यात्री तक चाहे बस हो या दो पहिया वाहन या ट्रैक्टर सभी को रुकवा कर अंतिम छोर तक अल्पाहार पहुंचने का कार्य किया। बरसात भी सेवा कारों के हिम्मत को डगमगा नहीं पाई और भीगते हुए भी सेवा में जुटे रहे। कार्यव्यवस्था में कालूलाल मेनारिया ,रामेश्वर लाल खंडेलवाल ,दिनेश अग्रवाल, शिव शंकर लखारा, निर्मल लखारा, विष्णु खंडेलवाल, अम्बालाल लोहार , रामेश्वर लाल गुर्जर बड़े बा , पवन लखारा, पुष्कर सोनी जसवंत सिंह करौली ईश्वर व्यास करौली भेरूलाल खटीक, गौरी शंकर , लालचंद सालवी , बंसीलाल सालवी साथ छोटे बालक बालिकाओं ने भी मुस्तेदी से सेवा मैं भाग लेकर यात्रियों की सेवा की।