1176
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। 10 दिवसीय गणपति महोत्सव में कपिल शर्मा शो के फेम बच्चा यादव 5 सितंबर को गणपति चौक चिकारड़ा में अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देंगे। जानकारी में गणपति महोत्सव के अध्यक्ष उदयलाल गुर्जर ने बताया कि हास्य व्यंग की दुनिया में अपना जलवा बिखरने वाले कपिल शर्मा शो के फेम बच्चा यादव 5 सितंबर को अपने धमाकेदार हास्य व्यंग्य से ओत प्रोत प्रस्तुतियां देंगे। वही हास्य व्यंग्य की दुनिया से ग्रामीणों को रूबरू करवाएंगे।