1638
views
views
सीधा सवाल। कनेरा। उप तहसील कनेरा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनेरा में 69 वी जिला स्तरीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता बालिका वर्ग का शुभारंभ गुरुवार 4 सितंबर को होगा। व्याख्याता रामेश्वर लाल बागतलिया ने बताया कि इस खेल कूद प्रतियोगिता में कुल 34 टीमों का पंजीयन हो चुका है जिसमें लगभग 700 बालिका खिलाड़ी भाग लेंगी। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार साढ़े दस बजे चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्र प्रकाश जोशी के मुख्य आतिथ्य एवं निंबाहेड़ा विधायक श्री चंद कृपलानी की अध्यक्षता में होगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय स्टाफ के साथ-साथ समस्त ग्रामवासी तन मन धन से सहयोग दे रहे हैं। खेलकूद प्रतियोगिता के अध्यक्ष कालूराम बंबोरिया बंधु द्वारा कनेरा घाटा क्षेत्र के समस्त नागरिकों को इस प्रतियोगिता में पधार कर बालिका खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने का आह्वान किया है।
ग्रामवासियों के द्वारा मिल रहे तन मन और धन के सहयोग के लिए संस्था प्रधान शौकीन लाल धाकड़ ने ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया है
![]()