819
views
views
वीर तेजाजी दशमी महोत्सव पर विभिन्न गांवों से वाहन रैली निकालते हुए पहुंचे श्रद्धालु
सीधा सवाल। कानोड़। निकटवर्ती चारगदिया गांव में तेजाजी मंदिर प्रांगण में मंगलवार को जाट समाज की ओर से धूमधाम व हर्ष उल्लास के साथ वीर तेजाजी की दशमी महोत्सव मनाई गई। सुबह विश्व कल्याण के लिए हवन में आहुतियां गई। इसके बाद महाप्रसादी के आयोजन के साथ विभिन्न कार्यक्रम हुए। तेजा दशमी धूमधाम से मनाई गई। उदयपुर, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा व प्रतापगढ़ के कई गांवों से जाट समाज के युवा, वरिष्ठ समाजजन डीजे के साथ वाहनों पर रैली के साथ पहुंचे और हजारों की संख्या में मौजूद जाट समाज के प्रतिनिधि मंडल ने चारगदिया तेजाजी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई। इस दौरान जाट समाज के लोगों ने बाहर से कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आए लोगों का पुष्पवर्षा कर ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। वहीं हजारों लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए और आगामी तेजा दशमी कार्यक्रम को लेकर बोलियां लगाई। इसके बाद महाप्रसादी कार्यक्रम हुआ। इसमें हजारों समाजजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान देशी वेशभूषा में सजे युवा हाथों में ओम अंकित पताकाएं व तेजाजी के जयघोष के साथ वाहन पर सवार होकर आगे बढ़ते नजर आए। युवा धोती कुर्ता और माथे पर साफा पहने हुए और ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। इस दौरान युवाओं ने टैक्टर से करतब भी दिखाए।
सांस्कृतिक परंपरा की झलक.... इस आयोजन में समाजजन पूरी तरह अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े नज़र आए। पुरुषों ने परंपरागत धोती, कुर्ता पहन रखे थे। यह वेशभूषा समाज की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को जीवंत कर रही थी। हर कोई गर्व और उमंग से भरा हुआ दिखाई दिया।