views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जैन सोशल ग्रुप-84 चित्तौड़गढ़ के 72 सदस्यों का एक भ्रमण दल बुधवार सुबह दस दिवसीय वियतनाम यात्रा के लिए रवाना हुआ। दल अहमदाबाद से वायुमार्ग द्वारा वियतनाम पहुँचेगा।
इस दस दिवसीय यात्रा के दौरान सदस्य वियतनाम के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर वहाँ की संस्कृति और इतिहास से रूबरू होंगे।
भ्रमण दल को फाउंडर प्रेसिडेंट गौतम पोखरना, जैन सोशल ग्रुप अध्यक्ष रोशन लोढ़ा, महावीर जैन मंडल अध्यक्ष राजेंद्र दोषी और सचिव ललित बोहरा ने जैन ध्वज दिखाकर तथा तिलक, माला और गुड़ से स्वागत कर रवाना किया। साथ ही सभी सदस्यों ने यात्रियों को मंगलकामनाएँ दी।
स्वागत और रवानगी की व्यवस्थाओं में ग्रुप के उपाध्यक्ष अशोक लोढ़ा, कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, अभय बोहरा, पंकज बाघमार, नवनीत मोदी, अशोक सेठिया, राकेश बाघमार, अनिल ढ़ढढा, अनिल नाहर, चंदन तलेसरा, प्रकाश बोहरा और राकेश मेहता सहित कई सदस्य मौजूद रहे।