609
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सीए फाइनल की परीक्षा बुधवार को जिंक स्कूल में प्रारंभ हुई। सीए ब्रांच सचिव सीए दीप्ती सेठिया ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन कुल 80 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 69 विद्यार्थियों ने प्रथम पेपर में भाग लिया।
परीक्षा के आरंभ से पहले सीए ब्रांच अध्यक्ष सीए पीयूष अग्रवाल एवं वाइस चेयरमैन सीए प्रकाश मुरोटिया ने सभी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं गुड़-धनिया खिलाकर स्वागत किया तथा परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्रथम दिवस की परीक्षा के पर्यवेक्षक सीए गीतिका सोनी रहीं।