987
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
जलझूलनी एकादशी पर बुधवार को निम्बाहेड़ा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों से शाही लवाजमे एवं अखाड़ा प्रदर्शन के साथ ठाकुरजी के बैवाण (राम रेवाड़ी) निकाले गए। जलझूलनी एकादशी के अवसर पर समीपवर्ती ग्राम कल्याणपुरा एवं प्रकाशनगर के ग्रामीणों एवं युवाओं द्वारा दो अलग-अलग बेवाण निकाले गए।
कल्याणपुरा के ग्रामीणों द्वारा निम्बाहेड़ा रेलवे फाटक के समीप से बजरंग व्यायाम शाला के पहलवानों के साथ अखाड़ा प्रदर्शन करते हुए राम रेवाड़ी निकाली गई। वहीं, प्रकाश नगर के युवाओं एवं ग्रामीणों ने सिगरी हनुमान मंदिर से स्वामी विवेकानंद व्यायाम शाला के द्वारा राम रेवाड़ी निकाली गई। दोनों शोभायात्राओं में बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु स्त्री, पुरुष मौजूद रहे।
शोभायात्राओं के कल्याणपुरा के बड़े मंदिर चौक पर पहुंचने के दौरान पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर एवं भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी ने शोभायात्रा में भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया तथा युवाओं के आग्रह पर तलवार एवं बनास्टि अखाड़ा प्रदर्शन किया।
इससे पूर्व अखाड़े के उस्ताद सोहन माली, लक्ष्मीचंद कीर, गोविंद कीर, सुरेश कीर, रमेश कीर, प्रहलाद कीर, कालूराम कीर, लालजी, गिरिराज कीर, सांवरिया कीर, नारायण कीर, शम्भूलाल कीर, कन्हैयालाल कीर, गोविंद कीर, गोलू कीर, बादल कीर, कानजी कीर, किशन कीर सहित आदि ने अतिथियों का उपरना ओढाकर एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया। शोभायात्राओं पर भक्तजनों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा की गई, वही गांव के समाजसेवी व उनके संगठन के सदस्यों द्वारा गांववासियों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई।