2499
views
views
पहलवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, पुष्पवृष्टि कर लोगों ने किया स्वागत
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर सहित उपखंड क्षेत्र में बुधवार को जल झूलनी एकादशी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर के विभिन्न मंदिरों से भगवान के बेवाण बैंड-बाजों, ढोल-ढमाकों और अखाड़ों के साथ निकले। मुख्य बेवाण दोपहर तीन बजे नगर के प्रमुख श्रीचारभुजा मंदिर से रवाना हुआ। इस दौरान अन्नपूर्णा माताजी मंदिर, विश्वकर्मा जांगीड़ समाज मंदिर, साईं की कुई हनुमान मंदिर, मेघवाल समाज मंदिर, लखारा मंदिर, पाटीदार समाज मंदिर, माली समाज मंदिर सहित कई मंदिरों के बेवाण इसमें शामिल हो गए। बेवाण जुलूस सदर बाजार, प्रताप चौक होते हुए नरसिंह मंदिर चौक पहुचा वहाँ से गाँधी चौराहा जँहा यादव मोहल्ला स्थित राधा कृष्ण मंदिर का बेवाण भी सम्मिलित हुआ।
जुलूस में सबसे आगे घोड़ों पर सवार युवक पताका थामे चल रहे थे। उनके पीछे बैंडबाजों की धुनों और ढोल-ढमाकों के बीच अखाड़े के पहलवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों का मन मोह लिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार भक्तजन पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर भजन-कीर्तन कर रहे थे।युवा गुलाल उड़ाते व नृत्य करते हुए चल रहे थे। रास्तेभर श्रद्धालु घरों की छतों से पुष्पवृष्टि कर भगवान के बेवाणों का स्वागत करते रहे। जुलूस गांधी चौराहे होते हुए नीमच मार्ग स्थित गोविंदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा। यहां पवित्र कुंड में भगवान का स्नान कराकर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद सभी बेवाण अपने-अपने मंदिरों की ओर लौट गए।
इसी तरह क्षेत्र के कारूण्डा, बरेखन, गोमाना, सेमरड़ा, बसेड़ा, सेमरथली, प्रतापपुरा, गाडरियावास, चौहानखेड़ा, बावली, रभावली, स्वरूपगंज, बरखेड़ा, धामनियां जागीर, केसून्दा, नाराणी, मलावदा, सुबी, जलोदिया केलूखेड़ा, खेरमालिया, करजू, जलोदा जागीर सहित अनेक गांवों में भी जल झूलनी एकादशी पर भगवान के बेवाण धूमधाम से निकाले गए। यहां भी बावड़ियों व कुओं पर भगवान को स्नान कराया गया और भक्तों ने जयकारों के बीच उत्सव मनाया।