1302
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के गांधीनगर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। वैन में गैस किट लगा हुआ था। इसमें भी विस्फोट की बात सामने आई है। बाद में दमकल को बुलवा कर आज पर काबू पाया गया। जानकारी मिलने पर चित्तौड़गढ़ की कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है।
जानकारी में सामने आया कि गुरुवार दोपहर में एक निजी स्कूल के बच्चों को छोड़ने के लिए वैन जा रही थी। शहर के गांधीनगर इलाके में पावर हाउस के सामने अज्ञात कारणों के चलते स्कूल में आग लग गई। चालक ने वैन को सड़क के किनारे खड़ी कर दिया। वैन में तीन बच्चे भी बताए गए थे, जिन्हें भी लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। देखते ही देखते वैन धूं धूं कर जलने लगी। इस दौरान चित्तौड़गढ़ शहर में बरसात भी हो रही थी। लेकिन गैस किट में रिसाव था लेकिन फिर भी आग नहीं बुझी। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन गैस किट होने के कारण लोग पास जाने की हिम्मत नहीं दिखा पाए। बाद में इसमें विस्फोट होने की बात भी सामने आई। दमकल मंगवा कर आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। क्षेत्र के लोगों ने यह भी जानकारी दी की दो बच्चे मामूली झुलसे भी हैं लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। इधर, गुरुवार सुबह भी चित्तौड़गढ़ शहरी क्षेत्र की पेरा फेरी में एक स्कूल वैन नाडी में पलट गई थी।