1008
views
views
राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान-2025 में जिले से एकमात्र चयन, जयपुर में होगा आयोजन
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान-2025 के लिए चित्तौड़गढ़ से एकमात्र चयन राउमावि सतपुड़ा के व्याख्याता विकास कुमार अग्रवाल का हुआ है। जयपुर स्थित बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले भव्य राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अग्रवाल को सम्मानित करेंगे।
इस बार जिले से कक्षा 1 से 5 और 6 से 8 वर्गों में कोई शिक्षक राज्यस्तर पर चयनित नहीं हो पाया, जबकि अग्रवाल ने कक्षा 9 से 12 वर्ग में अकेले जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।
अग्रवाल का चयन शैक्षणिक गुणवत्ता, शिक्षण में नवाचार, विद्यालय विकास हेतु भामाशाहों को प्रेरित करने की पहल, बालिका शिक्षा को बढ़ावा, राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान और शोध कार्यों में सहभागिता जैसे कई कठोर मापदंडों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।
पूर्व ने भी कई बार हो चुके है सम्मानित
अग्रवाल को शिक्षा और समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें 2022 में राज्य स्तरीय भामाशाह प्रेरक अवॉर्ड और जिलास्तरीय शिक्षक सम्मान मिला, 2023 में गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन का योग्यता सम्मान तथा 2024 में मेवाड़ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है । निर्वाचन कार्य में बेहतर मीडिया समन्वयन के लिए उन्हें 2018 में तत्कालीन कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और 2023 में कलेक्टर गौरव अग्रवाल द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी सम्मानित किया जा चुका है।