views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या का जन्मदिवस 5 सितम्बर को जन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
शिविर आयोजक मण्डल के भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी, एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा, दिनेश शर्मा, रोहिताश्व जाट, पवन आचार्य व रतन डांगी के अनुसार शुक्रवार को महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित भरत बाग में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर मंें हृदय रोग, मस्तिष्क व स्पाइन रोग, पेट आंत व लिवर रोग, हड्डी रोग व जोड़ प्रत्यारोपण, गुर्दे एवं मूत्र रोग, जनरल फिजिशियन, प्रसूति एवं स्त्री रोग, शिशु एवं बाल रोग, नाक कान एवं गला रोग, त्वचा रोग, नेत्र रोग आदि रोगो का गीतांजली हाॅस्पीटल उदयपुर के रोग विशेषज्ञो द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।
शिविर संयोजक अनिल ईनाणी व सह संयोजक रवि विराणी के अनुसार इस निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। इस शिविर मे अधिक से अधिक लोगो को लाभान्वित करने के उद्देश्य से इस शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।