views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। निंबाहेड़ा के निकटतम ग्राम सेमलिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज आईडीबीआई बैंक शाखा निंबाहेड़ा की ओर से सी.एस.आई.आर-सीड योजना में 50 सेट टेबल-स्टूल तथा एक कंप्यूटर सेट भेंट किया गया। प्रधानाचार्य जगदीशचंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहिल कुमार शाखा प्रबंधक आईडीबीआई रसूलपुरा, अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा शाखा प्रबंधक आईडीबीआई निंबाहेड़ा विशिष्ट अतिथि दीपेश कुमार सुनील कुमार बैंक अधिकारी रहें। विद्यालय को लगभग एक लाख रुपए की सहायता सामग्री देने पर सरपंच बाबूलाल धाकड़, दिनेश धाकड़, घनश्याम धाकड़, ईश्वरलाल नायक, रामलाल धाकड़, अरशद खान ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर विद्यालय स्टाॅफ गोपाललाल शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, नारायण बैरवा, महेश मीणा, सीमा धाकड़, बाहरुनिसा गोरी, ईरम जहां, विकास मलेठिया व छात्र-छात्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन योगेश कुर्किया वरिष्ठ अध्यापक ने किया।