views
सीधा सवाल। कपासन। जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तरनावो का खेडा में किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष रतन लाल गाडरी, अध्यक्षता पूर्व जिला प्रमुख सुशीला जीनगर, अतिविशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश पारासर, ब्राह्मण महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार शर्मा, स्थानीय विधायक प्रतिनिधि एवं बूथ अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव, पूर्व सरपंच सीमा जाट, उप सरपंच दरियाव सिंह, पी ई ई ओ शिव शंकर शर्मा, कार्यक्रम आयोजक जय सिंह मीणा, शारीरिक शिक्षक दिलीप कुमार बारेगामा, कुलदीप शिक्षण संस्थान के प्रबंध संचालक रोशन लाल रेगर, पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार बैरवा,श्रीलाल लोहार, श्री लाल जाट, चंपा लाल जाट, वार्ड पंच कमलेश खटीक , राज कुमार लोहार, महेश कुमार भील, निर्णायक टीम शारीरिक शिक्षक टीम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष रतन लाल गाडरी ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को आम जन के समक्ष रखा।विकास कार्यों के लिए जिला प्रमुख मद से पांच लाख रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की। साथ ही मंडल अध्यक्ष दिनेश पारासर ने तरनावो का खेड़ा से रामपुरिया सड़क को विधायक की अनुशंसा से पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया। पूर्व सरपंच सीमा जाट ने टीन सेड निर्माण,विद्यालय क्रमोनत कराने,सुरपुर से तरनावो का खेड़ा तक सड़क निर्माण की मांग सहित पेयजल समस्या का त्वरित प्रभाव से निराकरण की मांग रखी।