views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़ अखिल भारतीय कल्लाजी संप्रदाय एक राजस्थान प्रदेश के प्रचार प्रसार मंत्री पद पर चित्तौड़गढ़ के काली कल्याण धाम सैथी के गादीपति नवीन त्रिवेदी को प्रचार प्रसार मंत्री बनाया गया है। इसको लेकर धाम से जुड़े श्रद्धालुओं ने हर्ष जताया है।
अखिल भारतीय कल्लाजी संप्रदाय की बैठक श्री काली कल्याण धाम वरदा में आयोजित हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष महंत कुलदीप सिंह द्वारा चित्तौड़गढ़ के काली कल्याण धाम गादीपती नवीन त्रिवेदी को राजस्थान संगठन का प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री नियुक्त किया है। राजस्थान प्रदेश में प्रचार प्रसार मंत्री के रूप में वे अपनी सेवाएं देंगे। इस बैठक में संपूर्ण भारत के कल्लाजी संप्रदाय के गांधी पति एवं कल्याण सेवक ने भाग लिया काली कल्याण धाम के गादीपती नवीन त्रिवेदीको प्रचार प्रसार मंत्री बनाए जाने पर धाम से जुड़े श्रद्धालुओं अजय मोड, शिवम मोड, संदीप, पवन, अनिरुद्ध, जनार्दन, पंकज ,राजेश जायसवाल, पीयूष जायसवाल ,नरेश जायसवाल गोपाल मोड ,जम्मू कड़ावत ,अंकित त्रिवेदी, सीमा त्रिवेदी ,ममता ,सुरेश जोशी, अंतिम मोड, श्रवण पंडित , लवप्रीत सिंह, आहूजा ,चिराग आहूजा, कौशल ,योगेश हाडा, चाइनीस सलोनी ,राजेश, वीरेंद्र जैन, योगेश जोशी, नीलम जोशी ने स्वागत किया है तथा अखिल भारतीय कल्लाजी संप्रदाय का आभार व्यक्त किया है