views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। घोसुण्डा में गणपति उत्सव के अवसर पर भजन संध्या का प्रोग्राम आयोजित किया गया। नवयुवक बजरंग मंडल व्यामशाला के अध्यक्ष अशोक भोई ने बताया कि इस कार्यक्रम में देवरा बावजी भोई समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे कार्यक्रम में नारायण भोई पूरण भोई गोविंद भोई, हीरालाल भोई, देवीलाल भोई, भुरालाल भोई, नारायण भोई, सुरेश भोई, राजू भोई, सुरेश भोई, नंदलाल भोई, सुरेश भोई, कमलेश भोई, प्यारचंद भोई, भेरूलाल भोई, नारायण भोई, रामलाल भोई दिनेश भोई सांवरा भोई उपस्थित थे सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे कलाकार की प्रस्तुति में किशन घाघसा सिंगर, भंवरी देवी कॉमेडी, कमल ढाला निलू मेवाड़ी डांसर भीलवाड़ा, आरती डांसर भीलवाड़ा, लक्की पुरबिया आटोपेड, मनीष कानका ओरगन और रमेश स्टैंड ढोल जोगणिया साउंड घटियावली ने अपनी प्रस्तुति दी गांव घोसुण्डा में गणपति उत्सव के अवसर पर भजन संध्या का प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें देवरा बावजी भोई समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। मीडिया प्रभारी कैलाश चन्द्र जीनगर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य गणपति उत्सव के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन करना था।