819
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। यहाँ चल रहे दस दिवसीय दशलक्षण पर्व के समापन पर शनिवार को अंतिम दिवस श्रद्धांलुओं द्वारा अनंत चवदस पर जल यात्रा जुलुस निकाला जाएगा।
सकल दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता मनोज़ सोनी के अनुसार विगत दस दिवसीय पर्युषण पर्व का समापन शनिवार को होगा। इस अवसर पर समाज जनो द्वारा अध्यक्ष अशोक गदिया ओर महामंत्री वी के जैन की अगुवाई मे जल यात्रा जुलुस का आयोज़न होगा। सरावगी गली स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से निकाली जाने वाली इस जलयात्रा जुलुस का मार्ग नगर के मुख्य मार्गो से होता हूआ पुनः दिगंबर मंदिर रहेगा जहाँ पर आयोजित धर्म सभा मे बड़ी मात्रा मे उपस्थित धर्मवलम्बी भगवान आदिनाथ के कलशभिषेक ओर शांतिधारा करेंगे। इधर शुक्रवार को श्री आदिनाथ ओर शान्तिनाथ मंदिर मे श्रद्धांलुओं ने दशलक्षण पर्व पर उत्तम आकिंचन्य धर्म के अर्घ्य चढ़ा कर अनुष्ठान किया वहीं शनिवार को अंतिम दिवस पर श्रद्धांलू दोनों मंदिर मे उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की पूजा अर्चना सम्पन्न करेंगे।