1995
views
views
राष्ट्रीय महाकाल सेना मेवाड़ के तत्वावधान में खारी बावड़ी बालाजी मंदिर में होगा भव्य आयोजन
सीधा सवाल। कपासन। अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर खारी बावड़ी बालाजी मंदिर में गणपति जी की शाही सवारी और विशेष धार्मिक आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सभी सनातनी एवं धर्म प्रेमी बंधु सादर आमंत्रित हैं। राष्ट्रीय महाकाल सेना मेवाड़ की ओर से संत चौटीराम बाबा द्वारा शिखा (चोटी) से चार पहिया वाहन को खींचा जाएगा। इसके साथ ही सनातनी बंधुओं को शिखा (चोटी) की शक्ति की पहचान कराई जाएगी।
विशेष रूप से 1008 श्री दिगम्बर खुशाल भारती जी की कृपा और बालाजी की आशीर्वाद से यह आयोजन सम्पन्न होगा। शहरवासियों से अपील है कि वे इस पावन अवसर पर शांतिपूर्वक और भक्ति भाव से आयोजन में शामिल हों।