294
views
views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे में गुरुवार को पुलिस चौकी से आगे करंट लगने से एक गाय की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बारिश के कारण विद्युत पोल की तान में करंट दौड़ रहा था। उसी दौरान गाय करंट युक्त तार की चपेट में आ गई और झुलसकर उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल नगर अध्यक्ष मिथुन माली, प्रखंड मंत्री धनराज कुमावत, गौ रक्षा प्रमुख देवी सिंह राजपूत, खंड मंत्री ओमप्रकाश खटीक, खंड प्रभारी रामनिवास कुमावत, अंकुश पाराशर, जीतू सिंह, रोशन कुमावत व मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे।
वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारी बृजेंद्र और भेरूलाल कुमावत ने भी मौके पर पहुंचकर हालात संभाले।
सूचना पर बिनोता पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप जांगिड़, बीट प्रभारी दिनेशनकुमार व नारायणलाल सहित पुलिसकर्मी पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए मृत गाय को मोक्षधाम ले जाया गया।