483
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। शनिवार को विधानसभा क्षेत्र बड़ी सादड़ी से विधायक व सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में उन्होंने बारिश के कारण उत्पन्न आपदा राहत कार्यों में शीघ्रता लाने और जन सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
वर्तमान में भारी बारिश के कारण क्षेत्र में कई समस्याएं उभरकर सामने आई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जलमग्न होना, फसलों को भारी नुकसान, और बस्तियों में जलभराव की स्थिति ने जनजीवन को प्रभावित किया है। इसके अलावा, जर्जर स्कूल भवनों में पानी रिसने और बिजली आपूर्ति में बाधा जैसी समस्याएं भी सामने आई हैं।
मंत्री दक ने क्षेत्र में बारिश के प्रभावों का जायजा लेने, फसलों और आबादी क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन करने, जर्जर विद्यालयों की स्थिति सुधारने, डीएमएफटी में प्रस्ताव भेजने, चेतावनी बोर्ड लगाने, विधानसभा से बाहर कार्मिक डेपुटेशन की जानकारी, और आंगनबाड़ी भवनों की वास्तविक स्थिति की जांच जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।
उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाते हुए जनहित से जुड़े कार्यों को तत्काल प्रभाव से पूरा करने के लिए कहा। साथ ही, उन्होंने जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने और प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत पहुंचाने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
यह बैठक क्षेत्र के विकास और आपदा प्रबंधन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। विधायक दक ने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा और सुविधा उनकी प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
बैठक में उपखंड अधिकारी डूंगला ईश्वर खटीक, बड़ी सादड़ी प्रवीण कुमार रोत, प्रतापगढ़ अश्विन मालू, और भदेसर सुधांशु पांडे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।