views

फाइनल मैच के बाद फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा समापन आज
सीधा सवाल। कनेरा। उपतहसील कनेरा घाटा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनेरा में 69 वीं जिला स्तरीय फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सात सितंबर रविवार को होगा।प्रधानाचार्य एवं संयोजक शौकीन लाल धाकड़ ने बताया कि चार सितंबर से प्रारंभ हुई इस प्रतियोगिता में कुल 34 टीमों ने भाग लिया जिनके बीच हुए रोमांचक मुकाबले में अब तक कुल 32 मैच खेले गए तथा चारों टीम का फाइनल मुकाबला रविवार को होंगा।इस दौरान शनिवार को
अरविंद कुमार मूंदड़ा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निंबाहेड़ा, प्रतियोगिता का जायजा लेने पहुंचे और खेल मैदान में चल रही प्रतियोगिताओं का निरीक्षण किया साथ ही खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी किया।प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक तेजपाल जणवा एव सीमा अग्रवाल वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला रविवार को प्रातः 8:30 पर प्रारंभ होना है जिसमें
चार टीमे फाइनल मुकाबला में पहुंची। सेमीफाइनल में पहुंची छात्रा वर्ग 19 वर्ष की एक टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तुम्बडिया और दूसरी टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेतावल गढ़ पाछली के बीच फाइनल होगा तथा इसी क्रम में 17 आयु वर्ग का फाइनल मुकाबला डिवाइन निंबाहेड़ा और स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल निंबाहेड़ा के बीच होगा। विद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार फाइनल मुकाबले के बाद प्रतियोगिता का समापन समारोह दोपहर दो बजे होगा।समापन समारोह में उदय लाल आंजना पूर्व सहकारिता मंत्री, गोपाल आंजना निंबाहेड़ा क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष और मंजू देवी पंचायत समिति सदस्य के आतिथ्य में संपन्न होगा।