1155
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। उपतहसील कनेरा नगर में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनेरा में 69 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह 7 सितंबर को विद्यालय खेल मैदान में संपन्न हुआ। विद्यालय द्वारा प्रस्तुत जानकारी के अनुसार समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम लाल झंवर कांग्रेस जिला अध्यक्ष, अध्यक्षता संपत लाल धाकड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ,विशिष्ट अतिथि के रूप में तुलसीराम धाकड़ पूर्व सरपंच, प्रहलाद बीर जनपद प्रतिनिधि, कमलेश बीर ,श्रीनिवास नायमा, युवा मंडल अध्यक्ष ,कन्हैयालाल मेघवाल युवा मंडल अध्यक्ष, गीता लाल धाकड़ सरपंच प्रतिनिधि सरसी, गोपाल लाल दीवान सरपंच प्रतिनिधि बांगेडाघाटा,उपस्थित रहे। फुटबॉल प्रतियोगिता के 19 वर्षीय मुकाबले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेतावल महाराज प्रथम रही। द्वितीय स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तुम्बिडिया तथा 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान स्वामी विवेकानंद माडल स्कूल निंबाहेड़ा, द्वितीय स्थान डिवाइन चाइल्ड स्कूल निंबाहेड़ा ने प्राप्त किया । मंच संचालन उपाचार्य निर्भयराम धाकड़ और व्याख्याता भारत धाकड़ ने किया।प्रधानाचार्य शौकिन लाल धाकड़ ने प्रतियोगिता में विजय प्राप्त टीमों को बधाई देकर राज्य स्तर के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। उपाचार्य रामेश्वर लाल बागतलिया ने सभी खिलाड़ियों, टीम प्रभारी , शारीरिक शिक्षकों, अन्य विद्यालय से आए कार्मिक , भामाशाह ,एवं ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन समारोह में समस्त स्टाफ साथी उपस्थित रहे।