735
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। उपखंड क्षेत्र के पारसोली थाना क्षेत्र में रविवार को रूपारेल नदी और बेडच नदी संगम बड़ा खेडा के पास गाय और बकरी चरा रहे एक वृद्ध का पैर फिसलने से नदी में जा गिरा। सोमवार सुबह 10 बजे वृद्ध का शव नदी में तैरता मिला। सूचना पर पारसोली थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर पारसोली चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया। जानकारी के अनुसार पारसोली थाना क्षेत्र के कंजरो का नीचला डेरा मोतीपुरा निवासी उगमा पिता दरायसिया कंजर उम्र 69 साल रविवार को गाय और बकरी चराने गया था। इस दौरान रूपारेल नदी और बेडच नदी संगम बड़ा खेडा के पास वृद्ध का पैर फिसलने से नदी में गिर गया, आसपास किसी के नहीं होने से हादसे का पता नहीं चला। इधर परिजन रातभर वृद्ध की तलाश करते रहे। सोमवार सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों को नदी में शव तैरता दिखाई दिया, जिसकी सूचना पारसोली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पारसोली थानाधिकारी शिवराज राव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर पारसोली चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम सहित आवश्यक कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया।