168
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार बाल विवाह मुक्त चित्तौड़गढ़ अभियान के अंतर्गत अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर मानपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल अधिकारिता विभाग एवं चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा बाल विवाह निषेध अधिनियम विषयक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही सभी छात्राओं ने बाल विवाह के विरुद्ध शपथ ली। उपस्थित विद्यार्थियों को यह जानकारी भी दी गई कि बाल विवाह संबंधी किसी भी सूचना को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दिया जा सकता है तथा सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाती है।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग से लोकेश सोनी, चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नवीन काकड़दा, सुपरवाइजर राहुल सिंह सोलंकी एवं नानू राम जाट, केस वर्कर इरफान शोरगर एवं सीमा राजोरा, विद्यालय प्राचार्य चंद्रकान्ता राठौर, वरिष्ठ अध्यापक प्रदीप शर्मा एवं निर्मला शर्मा उपस्थित रहे।