views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। अग्रसेन जयंती महोत्सव मेवाड़ चोखला के 16 गांव एक साथ मिलकर हर्षोल्लास के साथ मंडफिया सांवलिया जी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजन के तहत मनाएंगे। जानकारी में समाज के दिनेश अग्रवाल चिकारड़ा ने बताया कि उक्त आयोजित कार्यक्रम 22 सितंबर को अग्रवाल समाज सांवलिया जी द्वारा संपूर्ण चोखले को आमंत्रित करते हुए सामूहिक रूप से धूमधाम से मनाएंगे। यहां यह बतादे की अग्रसेन जी एक पौराणिक कर्मयोगी लोकनायक समाजवाद के प्रणेता और महादानी हुए जिन्होंने अपने राज्य को 18 गण राज्यों में विभाजित कर एक विशाल राज का निर्माण किया था। वही गोपाल अग्रवाल मंगलवाड़ ने कहा कि आयोजित अवसर पर विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम होंगे । जिसमें शोभायात्रा के साथ पूजा महा आरती होगी। विभिन्न क्षेत्र मैं उत्कृष्टता रखने वाले का सम्मान होगा। वही बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ परिणाम वाले बालक बालिकाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही समाज की दशा और दिशा पर बैठकर चिंतन मनन करते हुए आगे की रूपरेखा तय की जाएगी। यहां यह बता दें कि मेवाड़ चोखले की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है कि 16 गांव एक साथ मिलकर एक स्थान पर अग्रसेन जयंती मनाने के लिए एकत्रित होते हैं ऐसा राजस्थान में ओर किसी क्षेत्र में कहीं नहीं होता है। इस कार्यक्रम को लेकर आयोजको द्वारा बैठक आयोजित कर विभिन्न निर्णय के साथ जयंती मनाएंगे। इसको लेकर समाज के चोखला गांव को सोशल मीडिया के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है।