views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। रा.उ.मा.वि. बोलों का सांवता के तत्वाधान में आयोजित 69वीं वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में राउमावि बिलिया के छात्र सुमित लोधा ने 71 किग्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता वहीं मंजू प्रजापत ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
संस्थाप्रधान सुमिता चाहर ने बताया की इस गौरवमयी उपलब्धि पर विजेता छात्र-छात्राओं की समस्त विद्यार्थियों के साथ पूरे गाँव में ढोल बजाकर रैली निकाली गई। इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष भगवान लोधा, एसडीएमसी सदस्य पुष्कर श्रीमाली, नारायण कुमावत तथा छगन सालवी, दुर्गेश कुमावत, मिट्ठू लोधा, किर्तिवर्धन श्रीमाली, भेरू लोधा, कालु कुमावत, चन्दन लोधा, कन्हैया लाल लोधा, श्याम गाडरी, रमेश लोधा, नरेन्द्र सिंह चौहान, बबीता सुखवाल नेहा अग्रवाल, तेजाराम सैनी, संगीता शर्मा, मेहरू निशा तंवर, लीला शर्मा, रामलाल शर्मा आदि मौजूद रहे। वरिष्ठ अध्यापक अनिल कुमार बारेसा ने सभी का आभार जताया।