views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भादसोड़ा स्थित श्री सांवलिया जी मंदिर परिसर में जलझुलनी एकादशी पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील नृत्य और फूहड़ता के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने सोमवार को जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
विहिप विभाग मंत्री विश्वनाथ टांक ने बताया कि 3 सितंबर को हुए कार्यक्रम में मंदिर की गरिमा को आहत करने वाला नृत्य प्रस्तुत किया गया। जब इस पर निंबाहेड़ा विहिप जिलाध्यक्ष प्यार चंद्र सेन ने आपत्ति जताई तो आयोजकों और ऑर्केस्ट्रा कलाकारों ने उनके साथ अभद्रता, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। ज्ञापन में तीन प्रमुख मांगें रखीं। अश्लील नृत्य करने वाले कलाकारों और दुर्व्यवहार करने वालों की पहचान कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए। भविष्य में धार्मिक आयोजनों में फूहड़ता परोसने वाले ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रमों की अनुमति न दी जाए। मंदिर की व्यवस्थाओं के लिए अलग वरिष्ठ आरएएस अधिकारी नियुक्त किया जाए और मंदिर के ठेके केवल हिंदू समाज के ठेकेदारों को ही दिए जाएं। ज्ञापन सौंपते समय विहिप प्रांत मंत्री मनोज सोनी, अनिल चतुर्वेदी, मदन त्रिपाठी, मुकेश नाहटा, जिलाध्यक्ष किशन पिछोलिया, जिला उपाध्यक्ष दिलीप बारेगामा, मंत्री शेखर सोनी, निम्बाहेड़ा जिला मंत्री भरत पालीवाल सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। दुर्गा वाहिनी की संयोजिका लता पाण्डिया, मातृ शक्ति जिला संयोजिका शिवानी साहू, नगर संयोजिका सपना कीर सहित महिला पदाधिकारी भी उपस्थित थीं। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में किसी भी धार्मिक स्थल पर अश्लीलता का प्रदर्शन हुआ तो विहिप और बजरंग दल कठोर कदम उठाएंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मेला आयोजक और प्रशासन की होगी।