483
views
views

सीधा सवाल। बिनोता। निंबाहेड़ा क्षेत्र के भगवान पूरा ग्राम पंचायत के बरवाड़ा सीनियर सेकंडरी स्कूल की दो बालिकाओं का 69वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। विद्यालय के प्रिंसिपल मोहम्मद राशिद खान ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरवाड़ा की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगित में प्रवीणा रावत और मंजूनाथ ने 500 मीटर साइकलिंग ट्रेक में प्रथम और द्वितीय स्थान पर रही। जो राज्य स्तर पर महात्मा गांधी आदर्श नगर जयपुर में 29 सितंबर 2025 को भाग लेंगी
राज्य स्तर पर चयन होने पर विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य मोहम्मद राशिद खान, शारीरिक शिक्षक शांतिलाल कीर, रामलाल मेघवाल, तिलक मुनेत, जितेंद्र त्यागी, मनीष कुमार, दीप्ति सागर, मदनलाल, राजेश, कैलाश, देवीलाल आदि अध्यापकों के द्वारा विद्यालय में दोनों प्रतिभाओं को उपरणा ओढ़ाकर कर स्वागत किया गया।